भाजपा ने पौड़ी सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र रावत के नाम पर लगाई मुहर

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है। साथ पौड़ी से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है।

भाजपा ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। होल्ड पर रखी हरिद्वार और पौड़ी सीट पर बुधवार देर शाम प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए है। हरिद्वार सीट पर मौजूदा सांसद पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।पौड़ी के सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का भी टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर अनिल बलूनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment