उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा करवट, अगले 24 घंटे के भीतर बारिश का अलर्ट
देहरादून। अगले कुछ घंटों बाद मौसम केंद्र देहरादून ने कुछ जनपदों में बरसात के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। जिसमे प्रमुख रूप से राजधानी देहरादून जनपद टिहरी और जनपद उत्तरकाशी के लिए अगले 2 से 3 घंटों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की गई है।
इन तीनों जनपदों में अगले 2 से 3 घंटों में ओलावृष्टि तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर थंडरस्टोम की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले, गाड़ी चलाने वाले लोग खासतौर पर सतर्क रहें और वही ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान की संभावना है।
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						